पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिला अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर विन्द्रानवागढ़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक भालू की मौत हो गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भालू के पोस्ट मार्टम के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी कर रही है.

बता दें कि क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में जंगली जानवरों के मारे जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से अनेक जानवर सड़क पर मृत या घायल पाए गए हैं. हालांकि, जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम जरूरी कार्रवाई करती है, लेकिन अब तक ऐसी कोई ठोस कवायद नहीं की गई है, जिससे वाहन चालक सावधानी से वाहन चलाएं, जिससे रात में विचरण करते हुए सड़क पर आ जाने वाले जानवर सुरक्षित रहें.