कोरबा। जिले में हाथियों के उत्पात के साथ ही लोग भालुओं के आतंक से भी दहशतज़दा हैं. कोरबा और कटघोरा वन मंडल के हुई तीन अलग-अलग घटनाओं में भालुओं ने 4 किसानों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है.
पहली घटना जटगा वन परिक्षेत्र की है, जहाँ रतन सिंह और शंकर दास खेत में काम कर रहे थे उसी दौरान दो भालुओ ने हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद दोनों किसानों को इलाज के लिए कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. दूसरी घटना केंदई वन परिक्षेत्र की है जहां हीरा सिंह खेत की तरफ जा रहा था उसी दौरान भालू ने उन पर हमला कर घायल कर दिया.जिसका उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.
वही तीसरी घटना लेमरू क्षेत्र की है नवरंग सिंह नामक ग्रामीण जंगल की तरफ जा रहा था उसी दौरान एक भालू ने उन पर हमला कर घायल कर दिया. भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गया है भालू ने ग्रामीण की आंख और शरीर को नोच लिया. जिसकी वजह से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
भालू के हमले में घायल चारों किसान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वन विभाग ने तात्कालिक सहायता के रुप में 500-500 रुपए घायलों को दिया है. क्षेत्र में लगातार भालुओं के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.