धरसीवां, रायपुर। आज धरसीवां में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां ब्यूटी पार्लर और फैंसी स्टोर की संचालिका को एक मनचले ने जिंदा जलाने की कोशिश की. पीड़िता का नाम शारदा वर्मा है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक प्रीत बंजारे फैंसी स्टोर में घुसा और शटर अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद उसने पीड़िता पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी.
पीड़िता 90 फीसदी तक झुलस गई है और उसे इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक है. वहीं आरोपी प्रीत बंजारे भी महिला को जलाने के दौरान आंशिक रूप से झुलस गया है. आरोपी को भी मेकाहारा में भर्ती कराया गया है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर मनचले युवक ने इस तरह की वारदात को क्यों अंजाम दिया और पीड़िता के साथ उसकी क्या दुश्मनी थी. इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
कुछ ही मीटर की दूरी पर था पुलिस स्टेशन
सबसे बड़ी बात तो ये है कि घटनास्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन था, उसके बावजूद इतनी बड़ी घटना पुलिस की नाक के नीचे घट गई. इससे पता चलता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है और उनके हौसले बुलंद हैं.