फल सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि हमारी Skin के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. कई फलों का इस्तेमाल फेस पैक के तौर पर किया जाता हैं. इन्हीं में से एक फल हैं अनार जो विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होने के कारण चेहरे को गजब का निखार देने में मदद करता हैं. स्किन में इसके नियमित इस्तेमाल से आप मुलायम और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं. आज हम आपको अनार से बने कुछ फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से स्किन पर होने वाले दाग, धब्बों, झुर्रियों, मुहांसों और हाइपरपिग्मेंटेशन से छुटकारा पाया जा सकता हैं.

अनार और ग्रीन टी का फेस पैक

पिंपल्स और मुहांसों से राहत पाने के लिए अनार के दानों को ग्राइंड करके उसमें दो चम्मच दही एक बड़ा चम्मच शहद और ग्रीन टी का एक छोटा पैकेट मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. सभी इंग्रेडिएंट्स का पेस्ट बनाकर चेहरे पर कम से कम 30 मिनट के लिए अप्लाई कर लें और बाद में 5 से 10 मिनट मसाज करके ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें. Read More : Janhvi Kapoor In Tirupati Balaji : तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची जान्हवी कपूर, छोटी बहन के साथ झुकाया सिर, हाथ जोड़कर की प्रार्थना …

अनार और ओटमील का फेस पैक

ओटमील में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं इसके अलावा यह एक बेहतरीन स्क्रब का भी काम करता है. इसका फेस पैक बनाने के लिए अनार को छील कर इसके दाने निकाल लीजिए. अब इन दानों को पीस कर पेस्ट बना लजिए और इसमें ओटमील पाउडर को मिक्स कर लीजिए. आप चाहें तो इसमें एक चम्मच शहद भी मिला सकते हैं. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लीजिए.

अनार और बेसन का फेस पैक

अगर आपकी स्किन रुखी और बेजान है तो आप अनार के छिलके से बने फेसपैक के साथ समस्या से राहत पा सकते हैं. अनार के छिलके और बेसन से तैयार फेसपैक आप त्वचा पर लगा सकते हैं. सबसे पहले आप 2 कप इसके छिलकों को पीस लें. इसके बाद इसमें 1 चम्मच बेसन और 2 चम्मच मलाई मिलाएं. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद पेस्ट को करीबन 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. तय समय के बाद स्किन को सादे पानी से धो लें. Read More – आपको भी करना है शादी के पहले Solo Trip, तो Explore करने के लिए ये जगह है Best …

अनार और नींबू का फेस पैक

Oily Skin वालों के लिए मुंहासे की समस्या आए दिन होती रहती है. ऐसे में अनार और नींबू का रस दोनों ही फायदेमंद है. यह न सिर्फ मुंहासे की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं, बल्कि दाग, निशान से निजात दिलाने में मदद करेंगा. इसके लिए लिए नींबू और अनार का रस बराबर मात्रा में मिला लें और इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. समय पूरा होने पर ठंडे पानी से साफ कर लें. अनार में एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं जो न सिर्फ रोमछिद्रों खोल देते हैं बल्कि त्वचा को अंदर से साफ करते हैं. हेल्दी त्वचा पाने के लिए अनार के फेस मास्क के साथ इसे अपनी डाइट में भी शामिल करें.

अनार और एलोवेरा का फेस पैक

अनार और एलोवेरा के कॉम्बिनेशन से बना फेस पैक त्वचा के लिहाज से फायदेमंद रहता है. अनार में एंटी-एजिंग गुण होते हैं और एलोवेरा पोषण से भरपूर होता है. दोनों का प्रयोग करके बनाये जाने वाला फेस पैक त्वचा को फिर से जवां बनाने वाला और हाइड्रेड करने वाला होता है. इसे बनाने के लिए अनार के दाने और एलोवरा जेल को एक साथ ब्लेंड करें. तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा कर 30 मिनट तक इंतजार करें और फिर चेहरे को पानी से धो लें.

अनार और कोको पाउडर का फेस पैक

अनार और कोको पाउडर दोनों में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती है, जिनका इस्तेमाल करने से स्किन टाइट और जवां रहती है. अनार के दानों का स्मूद पेस्ट बनाकर उसमें कोको पाउडर को पानी से मिक्स कर लें. इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और सूखने के बाद ठंडे पानी से साफ करें.