भारत में एयर कंडीशनर्स के काफी सारे ऑप्शन मौजूद हैं. जिनमें से आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से एयर कंडीशनर चुन सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. एयर कंडीशनर कुछ ही मिनटों में आपके रूम को ठंडा कर देते हैं जिससे गर्मियों के मौसम में काफी राहत मिलती है. अगर आप अपने कमरे के छोटे से हिस्से को ठंडा रखना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे एयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद किफायती है और बिजली की कम से कम खपत करते हैं.

दरअसल, मार्केट में तीन तरह के एयर कंडीशनर मिलते हैं जिनमें पहले विंडो एयर कंडीशनर होते हैं, दूसरे स्प्लिट एयर कंडीशनर और तीसरे होते हैं पोर्टेबल एयर कंडीशनर. आज हम आपके लिए पोर्टेबल एयर कंडीशनर का ही एक छोटा वर्जन लेकर आए हैं जो खास तौर से बेड एरिया की कूलिंग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

कैसा है यह Bed AC ?

दरअसल जिस एयर कंडीशनर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसे बेड एयर कंडीशनर कहते हैं. इसका नाम बेड एयर कंडीशनर इसलिए क्योंकि इसे खासतौर से बेड एरिया को ठंडा रखने के लिए तैयार किया जाता है. ठंडक बेड एरिया से बाहर ना जा पाए इस बात का ध्यान रखते हुए एक खास कैनोपी दिया जाता है जो इस एयर कंडीशनर से अटैच हो जाता है और फिर जब आप एयर कंडीशनर चलाते हैं तो इससे निकलने वाली ठंडक इसी कैनोपी में कैप्चर हो जाती है और बेड पर लेटने वाला व्यक्ति गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास करता है. या एयर कंडीशनर आप अपने घर में किसी भी हिस्से में इस्तेमाल कर सकते हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कम समय में ही आपके बेड एरिया को ठंडा कर देता है.

आपको बता दें की ऑनलाइन मार्केट में बेड एयर कंडीशनर को ₹17000 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत तकरीबन ₹30000 तक जाती है.