स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2022 ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी के बाद सभी क्रिकेट प्रशंसकों की नजर कुछ टीमों के कप्तान पर भी टिकी हुई है. खास तौर पर प्रशंसकों को दो टीम आरसीबी और कोलकाता के कप्तान के नाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब कोलकाता ने कप्तान का ऐलान करके प्रशंसकों का इंतजार खत्म कर दिया है.

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स को कप्तान की तलाश थी, जिसे उसने नीलामी के दौरान श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीद कर तलाश को खत्म कर दिया. कोलकाता फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर श्रेयस को अपने टीम का कप्तान बनाने का ऐलान किया है.

आईपीएल में अब तक शानदार करियर

टीम इंडिया के यंग एंड टैलेंटेड बैट्समैन श्रेयस अय्यर का आईपीएल में अब तक शानदार करियर रहा है. उन्होंने कई मौकों पर प्रभावी प्रदर्शन किया है. अय्यर ने इस टूर्नामेंट में अब तक 16 अर्धशतक जड़े हैं. वे 196 चौके और 88 छक्के लगा चुके हैं. श्रेयस ने आईपीएल में खेली 87 पारियों में अब तक 2375 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा है.

https://lalluram.com/kapil-sharma-flirted-with-madhuri-dixit-asked-this-question-by-holding-hands/

इसे भी पढ़ें- फिर कप्तानी करते नजर आएंगे विराट कोहली! जानिए टीम के चेयरमैन ने क्या कहा…