राकेश, शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी में दिग्गज नेताओं के बीच मुलाकातों का दौर चल रहा है. अब राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भोपाल दौरे पर आ रहे हैं. सिंधिया के दौरे से पहले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एमपी बीजेपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसीराम सिलावट भी प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां तीनों नेताओं की बंद कमरे में चर्चा हुई. बैठक में संगठन महामंत्री सुहास भगत भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें ः बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराएंगे स्वयंसेवी संगठन, बाजारों में खुलेंगे 100 से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर
बता दें कि संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात के बाद मंत्री तुलसी सिलावट मीडिया से मुखातिब हुए. तुलसी सिलावट ने कहा कि कल यानी बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे हैं, वह लगातार आते रहते हैं, इसमें कोई विशेष बात नहीं है. उन्होंने कहाकि बीजेपी में संगठन ही सर्वोपरि है.
इसे भी पढ़ें ः खाद्य तेलों के बढ़ते दामों पर केंद्रीय मंत्री का अजीबोगरीब बयान, कहा- सरकार ने मिलावट रोका इसलिए बढ़े दाम
बीजेपी में मंत्रियों और नेताओं की आपसी मेल मुलाकातों को लेकर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि कहीं कोई अटकले नहीं है. वहीं सिंधिया को केंद्र में मंत्री बनाए जाने को लेकर बोले कि यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. हम सभी सिंधिया समर्थक हैं और हम यही चाहते हैं कि उन्हें उचित सम्मान मिले.
इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING : MP में CBI की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश भर में 13 जगहों पर छापा
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक