शब्बीर अहमद, भोपाल। अनलॉक की दिशा में भोपाल एक और कदम आगे बढ़ रहा है. गुरुवार से शहर के सभी बाजार खरीददारी के खुल जाएंगे. इससे पहले बुधवार को दुकानों को साफ-सफाई के लिए खोला जाएगा. वहीं दुकानदारों और स्टाफ को वैक्सीन लगाई जाएगी. शनिवार को जनता कर्फ्यू नहीं रहेगा केवल रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू रहेगा.

इसे भी पढ़ें ः MP में आंदोलन की राह पर नर्स और स्वास्थ्य कर्मचारी, इस तारीख से जाएंगे हड़ताल पर

राजधानी में गुरुवार से अनलॉक हो रहे बाजारों में ग्राहकों और दुकानदारों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की जिम्मेदारी स्वयंसेवी संगठनों और NGO को दी गई है. मंगलवार को भोपाल स्मार्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के गोविंदपुरा स्थित कार्यालय में NGO और अन्य संगठनों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्विश्वास कैलाश सारंग ने की. बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया और भोपाल स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह और 50 से अधिक NGO व स्वयंसेवी संगठन मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING : MP में CBI की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश भर में 13 जगहों पर छापा

बैठक में मंत्री विश्वास सारंग में बताया कि गुरुवार से भोपाल के बाजार अनलॉक हो रहे हैं. संक्रमण न फैले, इसके लिए हमें सचेत रहना होगा. उन्होंने कहा यह कार्य व्यापारियों और दुकानदारों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करा कर किया जा सकता है. इसमें भोपाल के स्वयंसेवी संगठन मुख्य भूमिका निभा सकते हैं. वें ग्राहकों और दुकानदारों से बाजारों में जाकर प्रोटोकॉल पालन करने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि बुधवार से अलग-अलग बाजारों में 100 से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर खोले जाएंगे. ताकि बाजारों से संक्रमण ना फैल सके और नागरिक सुरक्षित रहे.

इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, CS और DGP सहित इन्हें नोटिस, ये है मामला

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें