भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक जनवरी 2017 से सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स की पेंशन में 2.57 गुना की वृद्धि करने की घोषणा कर दी है. चुनावी साल में पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधा देने तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिये पेंशनर्स बोर्ड गठित करने का भी ऐलान किया है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीएम हाउस में पेंशनर्स संघ के प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुये ये घोषणा की है.

सीएम शिवराज सिह ने 2.57 गुना की वृद्धी करते हुये कहा शासकीय सेवकों की तरह ही पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स की पेंशन में 2.57 गुना की वृद्धि की जायेगी. इसका नगद लाभ तत्काल प्रभाव से दिया जाएगा. पेंशन में यह वृद्धि लगभग 14 प्रतिशत की होगी.मुख्यमंत्री शिवराज सिह  चौहान ने कहा कि पेंशनर्स बोर्ड भी गठित किया जायेगा, जो पेंशनर्स की चिकित्सा आदि की समस्याओं का समाधान करेगा.

सीएम चौहान ने पेंशनर्स से आग्रह करते हुये कहा कि पेंशनर्स अपने अनुभव, योग्यता और ऊर्जा का उपयोग स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ आदि अभियानों और सामाजिक बुराईयों को दूर करने में करें. इसी में जीवन की सार्थकता है. सीएम ने पेंशनर्स से आपेक्षा कि है कि पेंशनर्स का रचनात्मक सहयोग सरकार को सदैव मिलता रहे. इस दौरान सीएम हाउस में करीब 300 पेंशनर्स मौजूद रहे थे.