शब्बीर अहमद, भोपाल। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। खंडवा के बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिड़ला अंडर ग्राउंड हो गए हैं। कांग्रेस नेताओं का सचिन बिड़ला से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

सचिन बिड़ला

सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ से लेकर तमाम कांग्रेस के बड़े नेताओं को सचिन बिड़ला फोन नहीं उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सचिन बिड़ला बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। माना जा रहा है कि वोटिंग से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है।

2013 के चुनाव में बीजेपी के हितेंद्र सिंह सोलंकी ने निर्दलीय उम्मीदवार रहे सचिन बिड़ला को हराया था। हितेंद्र सिंह सोलंकी को इस चुनाव में 67600 वोट मिले थे तो वहीं सचिन बिरला को 61970 वोट मिले थे। दोनों के बीच हार-जीत का अंतर 5 हजार से ज्यादा वोटों का था।

2018 विधानसभा मे कांग्रेस उम्‍मीदवार सचिन बिड़ला ने 96230 मत पाकर जीत हास‍िल की थी। बीजेपी उम्‍मीदवार को 65722 वोट म‍िले थे, सचिन बिड़ला ने हितेंद्र सिंह सोलंकी को चुनाव में करारी शिकस्त दी थी।