स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया का फोकस इस समय अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर है, भारतीय टीम उसी के मद्देनजर हर सीरीज में अपनी तैयारी को पुख्ता कर रही है, और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत टीम तैयार करने में जुटी हुई है।
अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने कई बड़ी और अहम बात कही है, एक इंटरव्यू के दौरान अनिल कुंबले ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को सलाह दी है कि टीम इंडिया को विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों के विकल्प पर ध्यान देना चाहिए, कुंबले ने आगे कहा कि ऑलराउंडर्स की जगह पर तेज गेंदबाजों को भी तरजीह मिलनी चाहिए।
कुंबले ने कहा है कि वो मानते हैं कि विकेट लेने वाले गेंदबाजों की जरूरत होगी, ऐसे में कुलदीप यादव और युजवेंन्द्र चहल जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलनी चाहिए।
टीम इंडिया के पू्र्व चीफ कोच ने आगे कहा कि टीम इंडिया के लिए ये पहचान करना काफी अहम होगा कि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितयों में कौन गेंदबाजी करेगा, और कौन बेहतर बल्लेबाजी करेगा। अगर टीम में विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं तो टीम पर दबाव बनेगा।