आशुतोष तिवारी, जगदलपुर-बस्तर लोकसभा का चुनाव पहले चरण में 11 अप्रैल को होगा. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोग द्वारा बैनर पोस्टर के साथ ही वाहनों में पर्चे लगाये गए हैं. ताकि मतदाता अपने मत का सही उपयोग कर सके.

वहीं ग्रामीणों को वोट का महत्व बताने के लिए महारानी अस्पताल में मरीजों के लिए उपचार के लिए बनाई गई पर्ची में इन दिनों वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है का सील लगाया गया है. जिससे की हर जागरूक व्यक्ति अपने मत का उपयोग कर सके.

इस सील के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में ना सिर्फ शहरी लोग बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी मरीज आते हैं. इन मरीजों को उपचार के साथ ही वोट के बारे में भी जानकारी देते हैं. जिससे वे लोग गांव में जाने के बाद अपने मित्रों के साथ ही परिजनों को वोट के बारे में जानकारी दे सके.