रायपुर। बेमेतरा जिले में कल आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारखाना का भंडाफोड़ किया था. इस अवैध कारखाने का खुलासा करने वाले तीन उपनिरीक्षक को विभाग सम्मानित करेगा. जिन्हें पुरुस्कृत किया जाएगा उनमें आबकारी उपनिरीक्षक नीलम किरण सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक अनिल मित्तल, आबकारी उपनिरीक्षक पंकज कुजुर,आबकारी उपनिरीक्षक अनिल मित्तल, आबकारी उपनिरीक्षक डी.डी. पटेल, आबकारी मुख्य आरक्षक विक्रम सिंह, लखन लाल ओसले, संतोष दुबे सहित आबकारी आरक्षक विजय वर्मा शामिल है. इसके अलावा अवैध शराब वाली फैक्ट्री और जमीन को राजसात करने की भी तैयारी है.

दरअसल आबकारी विभाग ने गुरुवार को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई गई 120 पेटी गोवा शराब के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आबकारी विभाग ने 4 ड्रम में भरे 860 लीटर नकली अंग्रेजी शराब की जब्त किया था. दोनों जब्त शराब की कीमत 18 लाख रुपए आंकी गई. जिस फैक्ट्री से शराब जब्त किया गया, वहां नकली शराब बनाया जा रहा था.

आबकारी विभाग ने सबसे पहले रायपुर निवासी आरोपी अभिवाश सिंह की स्विफ्ट डिजायर कार (एडवोकेट लिखा) को बिलासपुर रोड स्थित सांकरा के पास पकड़ा गया. जिसमें 50 पेटी शराब बरामद हुआ. उसके बाद आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर उड़नदस्ता की टीम को बेमेतरा भेजा गया. जहां अनिल कुमार वर्मा के पास से स्वराज माजदा ट्रक में 50 पेटी और कुलेश्वर वैष्णव के घर से 20 पेटी गोवा ब्रांड की शराब बरामद की गई. जिसकी कीमत 8 लाख रुपए है.

इसके साथ ही राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने आरोपियों के पास से 4 ओपी (ओवर प्रूफ) ड्रम में भरे 860 लीटर शराब बरामद किया है, जो नकली शराब था. जिसे अंग्रेजी शराब के ब्रांड के नाम से बॉटलों में भरकर बेचा जाना था. इसकी कीमत 10 लाख आंकी गई है. मेन बिस्लरी से ओपी गैरकानूनी तरीके से छत्तीसगढ़ लाकर शराब बनाई जा रही है.