अजयरविंद नामदेव, शहडोल। सरकार भले ही गरीबों के लिए पूरा राशन भेज रही हो। अन्न उत्सव मनाकर हितग्राहियों को पूरा राशन वितरण करने के दावे कर रही हो। वहीं जमीनी स्तर पर सरकार के दावे और हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। सरकार से मिलने वाले राशन में उचित मूल्य दुकान संचालक बट्टा काटकर हितग्राहियों को राशन उपलब्ध करा रहे हैं। मामला जिले के जनपद पंचायत बुढ़ार के लैम्पस झींक बिजुरी के ग्राम पंचायत गोडिनबुड़ा का है।

यहां समूह उचित मूल्य दुकान का संचालन कर रहे हैं। हितग्राहियों को अप्रैल महीने से आधा राशन ही दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत में लगभग 415 राशन कार्डधारी है। दुकान संचालक सभी हितग्राहियों के राशन पर डाका मारकर आधा राशन ही दे रहा है। शेष राशन को बाजार में महंगे दाम पर बेच रहा है। इससे नाराज होकर हितग्राहियों ने हंगामा कर दिया। वहीं इस मामले में समहू संचालक और न ही संबंधित विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: बीजेपी प्रत्याशी डॉ. शिशुपाल यादव ने नामांकन दाखिल किया, सीएम भी रहे मौजूद

जय मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह कर रही संचालन
जिले के अंतिम छोर छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित जनपद पंचायत बुढ़ार अंतर्गत झींक बिजुरी के ग्राम पंचायत गोडिन बुड़ा में जय मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह को खाद्यान्न वितरण का जिम्मा मिला है। समूह ग्रामीणों को पिछले 6 माह से सुचारू रुप से राशन वितरण नहीं कर रही है। समहू के संचालक ग्रामीण हतगृहियों को आधा राशन वितरण कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें आधा राशन उचित मूल्य दुकान से दिया जा रहा है। वहीं पीले कार्डधारियों को कभी भी शक्कर नहीं दी जाती है। वहीं कैरोसीन तो पिछले कई सालों से वितरण नहीं किया गया। जिसके चलते हितग्राही अपने को छला सा महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उचित मूल्य दुकान संचालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें पूरा राशन दिलाया जाए।

इसे भी पढ़ेः NSUI प्रदेश अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में आपस में भिड़े कार्यकर्ता, पूर्व मंत्री PC शर्मा के साथ की धक्कामुक्की