फलों का राजा आम अधिकतर लोगों का पसंदीदा फल होता है. आम खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है और पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ आम ही नहीं, इसके पत्ते भी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. आम के पत्तों में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. आयुर्वेद में आम के पत्तों (Mango Leaves) का इस्तेमाल कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है. आम के पत्तों में विटामिन A, विटामिन B, विटामिनC और एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं.
इसके अलावा, इसमें मैगीफेरिन, गैलिक एसिड, पॉलीफेनॉल्स जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. आपने अक्सर लोगों को आम के पत्तों (Mango Leaves) के रस या अर्क का सेवन करते देगा होगा. लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि आम के पत्तों को उबालकर पीने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं. इसके सेवन से कई गंभीर रोगों से बचाव हो सकता है. आइए जानते हैं आम के पत्ते उबालकर पीने से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में. Read More – Sita Navami 2023 : राजा जनक को कलश में मिली थी मां सीता, जानिए क्या है सीता नवमी की कथा, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व …
आम के पत्तों को उबालकर पानी कैसे बनाएं
एक बर्तन में 250ml में पानी लें. इसमें 2-3 आम के पत्ते डालकर तब तक उबालें, जब तक कि पानी आधा न रह जाए. फिर इसे छान लें और ठंडा होने दें. इसमें शहद मिलाकर सेवन करें. रोजाना सुबह सेवन करने से अधिक लाभ मिलेगा.
आम के पत्तों का पानी पीने के फायदे
डायबिटीज रोगियों के लिए अच्छा
डायबिटीज रोगियों को आम के पत्तों (Mango Leaves) को उबालकर पीने से काफी फायदा हो सकता है. इनमें एंथोसाइनिडिन नामक टैनिन होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. आम के पत्तों को उबालकर पीने से डायबिटीज के लक्षणों से छुटकारा मिल सकता है.
पाचन तंत्र को स्वस्थ रखे
आम के पत्तों (Mango Leaves) को उबालकर पीने से पाचन को दुरुस्त करने में मदद मिल सकती है. यह पेट के लिए औषधि का काम करता है. इसके सेवन से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है. साथ ही, पेट में दर्द, गैस और कब्ज जैसी समस्याओं में आराम मिलता है. Read More – गर्मी में पसीने की बदबू से आप भी हैं परेशान, तो ये चीजें दिलाएंगी इस समस्या से छुटकारा …
पथरी से निजात दिलाए
गुर्दे या पित्ताशय की पथरी के इलाज में आम के पत्तों का सेवन लाभकारी हो सकता है. नियमित रूप से आम के पत्तों (Mango Leaves) को उबालकर पीने से पथरी टूट जाती है और मूत्र मार्ग के रास्ते बाहर निकल जाती है.
अस्थमा के मरीजों के लिए लाभकारी
आम के पत्तों को उबालकर पीने से अस्थमा और सांस से जुड़े रोगों में लाभ मिल सकता है. खांसी और गले में दर्द की समस्या में भी आम के पत्तों (Mango Leaves) का काढ़ा बनाकर पीना फायदेमंद हो सकता है.
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे
आम के पत्तों में हाइपोटेंशन गुण होते हैं. ये हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. साथ ही, रक्त वाहिकाओं को मजबूत करने और वेरिकोज वेन्स की समस्या के इलाज में भी मदद मिल सकती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक