रायपुर. एल्इट्स ( eLETS) टेक्नोमिडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 1 फरवरी को 6 श्रेणियों में गुरुग्राम में स्मार्ट सिटी सॉल्यूशन अवार्ड आयोजित किया था. जिसमें नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने “सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी पहल” और “स्मार्ट लाइटिंग इनिशिएटिव” श्रेणियों का पुरस्कार जीता है.

जो की राज्य के लिए गर्व की बात है. नया रायपुर ने यह सम्मान प्रमुख सचिव अमन सिंह और सीईओ मुकेश बंसल के नेतृत्व में जीता है. इस पुरस्कार गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने दिया है.

जूरी ने अन्य शहरों के लिए नया रायपुर को अद्वितीय और फायदेमंद पाया है और अन्य शहरों के प्रतिनिधियों को सुझाव दिया है कि वे नया रायपुर जाएँ और अपने शहर में भी ऐसी स्मार्ट सुविधाओ का प्रस्ताव रखे.

आपको बता दे कि स्मार्ट सिटी पहल में यह पाया गया कि नया रायपुर कई अन्य शहरों से आगे है. जहां स्मार्ट सिटी का कार्यान्वयन हो रहा है और ये उन कुछ शहरों में से हैं, जो एक कमांड और नियंत्रण में निगरानी के साथ पानी और विद्युत उपयोगिता प्रबंधन, बुद्धिमान परिवहन प्रबंधन( Intelligent transport management),, बीआरटीएस आदि को एकीकृत करेंगे. स्मार्ट लाइटिंग पहल पहले से ही 1 नवंबर 2014 में लाइव हो चुका है और यह चालू है. स्मार्ट लाइट के कार्यान्वयन के साथ हमने पाया भारी लागत में कमी और तापमान नियंत्रण हासिल किया है.