रायपुर। सरकार ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने की बात कही है, लेकिन राजधानी पुलिस ने इस पर आज से ही अमल करना शुरू कर दिया है.

शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के साथ मुख्य मार्गों पर पुलिस की तैनाती हो गई है, बिना वजह से सड़क पर नजर आने वाले लोगों के साथ प्यार से पेश आने की बजाए अब डंडे मारकर सवाल पूछने के साथ जवाब देगी. लोगों के अनावश्यक बाहर न रहने से एक तरफ लॉकडाउन का पालन होगा, वहीं दूसरी ओर कोरोना का संक्रमण भी नहीं फैलेगा. राजधानी की पुलिस इसको लेकर मुस्तैद हो गयी है.

बता दें की कल राज्य सरकार की और से एक आदेश जारी किया गया है जिसमे मई माह के प्रत्येक शनिवार और रविवार को सभी दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया है, इसमें अतिआवश्यक सेवाएँ चालू रहेंगी.

एसएसपी आरिफ शेख ने राजधानी के सभी थाना प्रभारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी किये है साथ ही  यदि किसी चौक चौराहों पर बेवजह बैठे जाने वाले लोग पाए उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.