चंडीगढ़। पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का दावा पेश किया. वह 16 मार्च को पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. इससे पहले भगवंत मान को शुक्रवार को मोहाली में पार्टी विधायकों की बैठक में आप विधायक दल का नेता चुना गया था. आप ने 117 में से 92 सीटें जीतकर राज्य में शानदार जीत हासिल की थी. भगवंत मान ने धूरी से 58,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की.

भगवंत मान ने नवनिर्वाचित विधायकों को दिए निर्देश

भगवंत मान ने नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों को अपने निर्देश में कहा कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अधिक से अधिक समय बिताएं, न कि राजधानी चंडीगढ़ में और कैबिनेट बर्थ के लिए लालसा न रखें. भगवंत मान के हवाले से एक नेता ने कहा कि हमें उन सभी जगहों के लिए काम करना होगा, जहां हम वोट मांगने गए थे. सभी विधायकों को उन क्षेत्रों में काम करना चाहिए, जहां से वे चुने गए हैं, न कि केवल चंडीगढ़ में रहें. प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद भगवंत मान ने घोषणा की है कि नया मंत्रिमंडल राजभवन में शपथ ना लेते हुए शहीद भगत सिंह नगर जिले के स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में शपथ लेगा.

भगवंत मान और पंजाब की नई कैबिनेट 16 मार्च को लेगी शपथ

भगवंत मान शहीद भगत सिंह के गांव में लेंगे शपथ

भगवंत मान, जो भगत सिंह के ट्रेडमार्क ‘बसंती’ (पीली) पगड़ी पहनते हैं, उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी सरकारी कार्यालय मुख्यमंत्री की तस्वीरें नहीं लगाएगा. इसके बजाय भगत सिंह और बीआर अम्बेडकर को सभी सरकारी कार्यालयों की दीवारों पर लगाया जाएगा. भगवंत मान ने कहा कि उनकी रैली भगतसिंह के दिए नारे ‘इंकलाब जिंदाबाद’ से ही शुरू और खत्म होती है. उन्होंने कहा कि यह नारा शहीद-ए-आजम की आत्मा को भी सुकून दे रहा होगा. अपने शहीदों के बलिदान को मान देना हमारा नैतिक कर्तव्य है. हमें उनकी वजह से ही आजादी मिली है.

13 मार्च को आप निकालेगी विजय मार्च

पंजाब मुख्यमंत्री पद की शपथ भगवंत मान 16 मार्च को लेंगे. इससे पहले 13 मार्च को पार्टी विजय मार्च निकालेगी. शपथ ग्रहण से पहले भगवंत मान ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दिल्ली पहुंचकर मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया. जानकारी के मुताबिक मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो करेंगे.

शादी समारोह में डांस फ्लोर पर झाड़ू लेकर जमकर थिरके लोग

पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को प्रचंड बहुमत

गौरतलब है कि आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल की है. पंजाब के पूरे इतिहास में किसी एक पार्टी की ये सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. इससे पहले 1992 में कांग्रेस ने 87 सीटें जीती थीं, लेकिन 2022 में आप की ये जीत सिर्फ नंबर के लिहाज से बड़ी नहीं है, बल्कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सुनामी में बड़े-बड़े सियासी दिग्गज धराशायी हो गए. मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीट चमकौर साहिब और भदौड़ से चुनाव हार गए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. दो पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी और प्रकाश सिंह बादल लंबी विधानसभा सीट से हार गए. शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और उनके बहनोई बिक्रम सिंह मजीठिया को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.