सुप्रिया पांडेय, रायपुर. छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा कोविड संक्रमण में योग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया था. जिसका शुभारंभ महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया ने किया है.

इसे भी पढ़ें – जल्द आ रही है एक्टर श्रेयस तलपड़े की नई फिल्म, जारी हुआ ट्रेलर …

इस आयोजन को लेकर मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार के आयोजन से पूरे प्रदेशवासियों को फायदा मिलेगा. कोरोना काल में काफी लोगों ने योग के प्रति जागरूकता दिखाई है. हमने भी योग के माध्यम से जन-जन तक संदेश पहुंचाने की कोशिश भी की है. काफी लोगों का यह मानना है कि यदि वे योग को अपने जीवन में पहले ही अपना लेते तो कोरोना के दौरान उन्हे जितनी परेशानियां हुई वह ना होती.

इसे भी पढ़ें – पोछा वाली ने की तिजोरी साफ: नौकरानी और उसके पति ने की शातिराना प्लानिंग, फिर उड़ाए लाखों के जेवरात, जानिए कैसे पकड़े गए ?

आयोजन को लेकर योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि लोगों के दिनचर्या में योग शामिल हो. इसी तारतम्य में अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया है. इसमें देश-विदेश से भी लगभग 1500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो ऑनलाइन के जरिए जुड़े रहे हैं. उन्हे योग से एक नई ऊर्जा मिलेगी, हम योग का प्रचार प्रसार करने में लगे हुए है, आज का यह वेबीनार मील का पत्थर साबित होगा.