कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly election) में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस (BJP Congress) के अलावा अन्य राजनीतिक दलों द्वारा मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक होते जा रहा है। प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस के अलावा बसपा, सपा और एआईएमआईएम (AIMIM) के चुनावी रण में उतरने से कई विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय होने के आसार नजर आज रहे हैं। अब इसी कड़ी में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाईजान की एंट्री हो गई है।

जबलपुर (Jabalpur) पूर्व विधानसभा क्षेत्र में AIMIM ने अपना प्रत्याशी उतार दिया दिया है। AIMIM ने यहां से गजेंद्र उर्फ गज्जू सोनकर को मैदान में उतारा है। AIMIM ने अपना प्रत्याशी उतार कर मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है। राजनीति के जानकार बताते है कि AIMIM के मुकाबले में उतरने से कांग्रेस को ही नुकसान होगा। AIMIM का प्रत्याशी कांग्रेस के वोट बैंक (Vote bank) में ही सेंध लगाएगा। AIMIM के प्रत्याशी उतारने से बीजेपी के प्रत्याशी की जीत की संभावना प्रबल हो गई है। बीजेपी से पूर्व मंत्री अंचल सोनकर और कांग्रेस से विधायक लखन घनघोरिया मैदान में है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus