प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के एक 12 वीं पास होनहार बेटे को जिस गांव वाले कम पढ़ा लिखा गवार समझते थे आज उसी बेटे ने कमाल कर दिया. कमाल भी ऐसा कि अब इसकी चर्चा पूरे देश में होने लगी है. राजनांदगांव के भेड़ीकला के रहने वाले बसंद कुमार चंद्राकर ने भजिया बनाने का एक देशी जुगाड़ वाली मशीन बनाई है. जो 10 मिनट के अंदर करीब 1 किलो तक भजिया आसानी से हाईजेनिक तरीके से निकाल देती है.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बसंत कुमार चंद्राकर ने बताया कि उनकी होटल गुठला (राजनांदगांव) में है. उनकी दुकान में कई बार ग्राहक एक साथ बहुत साथे आ जाते है. जिसके कारण हर किसी ग्राहक को वे भजिया नहीं दे पाते थे. जिसके बाद उन्होंने सोचा कि क्यों ना मार्केट से इसकी कोई मशीन लाई जाएं तो तेजी से भजिया निकाल दे.
लेकिन जब वे मार्केट में मशीन ढ़ुंढ़ने गए तो उन्हें ऐसी कोई भी मशीन नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने खुद से देशी जुगाड़ के माध्यम से अलग-अलग तरीके से मशीन बनानी शुरू की. विभिन्न प्रकार के ट्रायल करने के बाद अब जो मशीन उन्होंने बनाई है वो पूरी तरह पर्फेक्ट है.
बसंत बताते है कि इस जुगाड़ वाली मशीन को बनाने की लागत करीब 900 रुपए आती है और वे 200 रुपए अपनी मेहनताना जोड़कर 1100 रुपए में वे भजिया बेचने वाले अन्य भाईयों को भी उपलब्ध करा रहे है. बसंत ने बताया कि साल 2018 में उन्हें नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के जरिए इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल, लखनऊ में अपनी इस मशीन को प्रदर्शित करने का मौका मिला. लेकिन अब उनकी इस मशीन से बने भजिया का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से खूब वायरल हो रहा है और कई राज्यों से उनके पास दुकानदार मशीन खरीदने और देखने भी पहुंच रहे है.
देखें Video