धर्मेंद्र यादव,सीहोर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने एक हजार किलोमीटर की दूरी तय कर ली है. इस यात्रा में मध्यप्रदेश के सीहोर के एक आदिवासी युवा नेता बिजेंद्र उइके भी शामिल है. यह नेता सिर्फ शामिल ही नहीं है, राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रहे है. जिसकी पूरे जिले में चर्चा है.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित बिजेंद्र उइके ने जिला पंचायत चुनाव में सीहोर जिले के अंदर सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. खासकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का परचम लहराया था, जबकि यह क्षेत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ बताया जाता है. बिजेंद्र चुनाव जीतकर एक रिकॉर्ड बनाया है.

मध्यप्रदेश: हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई और हिंदी में दवाइयों के नाम भी, आरएक्स की जगह लिखा ‘श्री हरि’, चर्चा में डॉक्टर की पर्ची

बिजेंद्र कई दिनों से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल है. वह राहुल गांधी के साथ पैदल चल रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी से बात करते भी नजर आ रहे हैं. बिजेंद्र सीहोर जिले के इकलौते ऐसे नेता है, जो राहुल गांधी के इतने खास नजर आ रहे है. बता दें कि वैसे तो मप्र के अनेक नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में गए, लेकिन सीहोर के बिजेंद्र कुछ खास नजर आ राहे है. वो कई दिनों से यात्रा में लगातार शामिल है.

VIDEO: मां ने डांटा तो नाराज होकर थाने पहुंचा मासूम, पुलिस से की शिकायत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें कि कांग्रेस की 3750 किमी की भारत जोड़ो यात्रा मप्र समेत 12 राज्यों से गुजरेगी. यह दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक 3,750 किमी का सफर पूरा करेगी. इस यात्रा में राहुल गांधी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. वायनाड के सांसद अपनी जनसभाओं के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव की बात करते रहे हैं.