जयपुर। राजस्थान में प्रवेश कर चुकी भारत जोड़ो यात्रा में गुरुवार का दिन राहुल गांधी और उनकी टीम के लिए विश्राम का रहेगा. इस दिन गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे. पार्टी की आधिकारिक जिम्मेदारी से दूर होने के बावजूद कयास लगाए जा रहे हैं कि पूरा दिन राहुल गांधी के साथ उनकी टीम विधानसभा के परिणाम के साथ-साथ उसके पीछे के कारणों के मंथन में लगेगी.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को झावालड़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है. तीन दिनों की यात्रा के बाद आज 7 दिसंबर का दिन भी लंबी यात्रा का है. दरा स्टेशन से शुरू हुई यात्रा मंडाना के अकलंक स्कूल में लंच के बाद 9 किमी यात्रा के बाद सासा रिसोर्ट पहुंचेगी. यहां कॉर्नर सभा के बाद 8 किमी दूर जगपुरा में रात्रि विश्राम होगा. 8 दिसंबर को यात्रा का विराम दिवस होगा.

8 दिसंबर को गुजरात के साथ हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. गुजरात में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान ज्यादा फोकस नहीं किया, लेकिन हिमाचल में जीत के आसार देखते हुए प्रियंका गांधी की अगुवाई में आक्रामक प्रचार किया गया. एक्जिट पोल के परिणाम सामने आ गए है, जिसमें गुजरात में भाजपा के सुनामी का संभावना जताई गई है. लेकिन हिमाचल में कांग्रेस के आसार दिख रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी और उनके साथ जयराम रमेश एण्ड कंपनी चुनाव परिणाम को बड़े करीब से देख रहे होंगे.

चुनाव परिणाम चाहे जो भी हो, अगले दिन 9 दिसंबर को यात्रा आरटीओ कोटा से शुरू होगी, यहां से 12 किलोमीटर चलने के बाद यात्रा कोटा के उम्मेद सिंह स्टेडियम पहुंचेगी, जहां लंच होगा. शहीद स्मारक से यात्रा की पुन: शुरूआत होगी और यहां से यात्रा रंगपुर पहुंचेगी. गुलडी में रात्रि विश्राम के बाद 10 दिसंबर को यात्रा शुरू होकर 14 किमी चलकर अरनेठा पहुंचेगी, जहां लंच के बाद बालापुरा चौराहा कापरेन पहुंचेगी. बालापुरा से 7 किलोमीटर दूर बाजडली रेलवे अंडरपास के पास पहुंचेगी यहां रात्रि विश्राम होगा.

11 दिसंबर को यात्रा बाजडली अंडरपास से 3 किलोमीटर दूर बलदेवपुरा से यात्रा शुरू होगी. 13 किमी की यात्रा के बाद सीएडी कैंपस लबान पहुंचेगी, जहां लंच होगा. इसके बाद लबान से 2 किमी दूर पापडी से यात्रा फिर शुरू होगी, और 11 किमी चलने के बाद लाखेरी पहुंचेगी, जहां कॉर्नर मीटिंग के बाद यात्रा आजाद नगर पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा. 12 दिसंबर को आजाद नगर से 2 किमी दूर बबई तेजाजी, रामदेव मंदिर से शुरू होकर यात्रा पीपलवाडा कुस्तला भगत सिंह चौराहे पर कॉर्नर मीटिंग होगी. भगत सिंह चौराहे से 4 किमी दूर बोरिफ चौराहे पर रात्रि विश्राम होगा.