शामली। उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज अंतिम दिन है. गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा शामली जिले से शुरु हुई है. इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पडा़ है. भीड़ को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं. कड़ाके की ठंड के बीच एक बार फिर राहुल गाधी को सफेद टी-शर्ट में देखा गया. जिसे राहुल ने पूरी यात्रा के दौरान पहना है.

इसे भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा में होंगी शामिल, मेयर चुनाव लड़ने की तैयारी

यात्रा शामली के एलम से शुरू हुई हैं. जो कैराना ब्रिज से होते हुए आज शाम को हरियाणा राज्य में प्रवेश करेगी. कांग्रेस की यह यात्रा कांधला से ऊंचा गांव की तरफ बढ़ रही है. हजारों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम ताल कर रहे हैं. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, अजय लल्लू, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और सलमान खुर्शीद समेत कई नेता मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें- UP MLC Election: विधानपरिषद की इन 3 सीटों पर BJP के प्रत्याशियों के नाम फाइनल, जल्द हो सकती है घोषणा

वहीं शामली में यात्रा के बीच कांग्रेस महामंत्री जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान जयराम रमेश ने कहा कि 118 भारत यात्री थे, कन्याकुमारी से कश्मीर तक. जो लोग शुरू से हैं उनको भी भारत यात्री का दर्जा मिला है. अब कुल 200 और यूपी से 30 भारत यात्री हैं. उन्होंने कहा कि नए भारत यात्रियों का स्वागत है. अलग-अलग यात्रियों से अनुभव शेयर हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- UP में पैरा मेडिकल कॉलेजों की NOC में धांधली, डिप्टी CM के निर्देश के बाद भी नहीं शुरु की पुनरीक्षण प्रक्रिया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus