15 अगस्त को एक मदरसे में झंडारोहण के बाद भारत माता की जय बोलना एक छात्र को काफी महंगा पड़ा. पहले मदरसे के एक मौलवी टीचर ने छात्र को न सिर्फ भारत माता की जय बोलने वाले पिटाई की. बल्कि, मदरसे में पढ़ाई करने पर भी रोक लगा दी. मामला इतने पर ही ख़त्म नहीं हुआ. बच्चे की शिकायत पर जब पिता ने शिक्षक की शिकायत की तो पिटाई कर उनकी भी हाथ तोड़ दिया गया.

बिहारः घटना के बाद छात्र के पिता ने मौलवी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. लेकिन थाने के अधिकारी ने मामला दर्ज करने से मना दिया. इसके बाद छात्र के पिता दरभंगा मुख्यालय पहुंच कर बड़े अधिकारियों से मिल इन्साफ की गुहार लगा रहा है. छात्र के पिता मुमताज़ ने दरभंगा के एसएसपी को भी लिखित शिकायत के साथ ज़िला शिक्षा पदाधिकारी को भी आवेदन देकर पुरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. दरअसल पूरा मामला बिहार के दरभंगा ज़िला स्थित कमतौल थाने के राढ़ी उत्तरी गांव की है. यहां गांव के ही मदरसे में पढ़ने वाला छात्र रिज़वान 15 अगस्त को झंडा फहराने अपने मदरसा पंहुचा. लेकिन झंडारोहण के बाद अचानक रिज़वान ने भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसपर मदरसे के मौलवी शिक्षक मोहम्मद तमन्ने का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. बौखलाए मौलवी ने सभी बच्चे को जाने दिया और रिज़वान को रोके रखा. जैसे ही सभी लोग मदरसे से निकले कि मौलवी ने रिज़वान की पिटाई शुरू कर दी. साथ ही उसे उलटी सीधी बातें भी सुनाई.

मामला इतना पर भी ठंडा नहीं हुआ. पिटाई खाने के बाद भी रिज़वान एक दिन बाद फिर पढ़ने मदरसा पंहुचा तो मौलवी शिक्षक ने उसे पढ़ाने से इंकार करते हुए उसे मदरसा से बाहर निकाल दिया. रिज़वान ने पूरी घटना को अपने पिता मोहम्मद मुमताज़ से बताया तो आरोपी मौलवी शिक्षक तमन्ने से मुलाकात के दौरान अपने बेटे रिज़वान की घटना के बारे में पूछताछ करने लगा. बात तू-तू मैं-मैं से बढ़ कर मारपीट में तब्दील हो गई. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. जिसमें छात्र के पिता मुमताज़ का हाथ टूट गया.

वहीं, दरभंगा में इलाज़ कराने के बाद कमतौल थाना में मुमताज मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंचा. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद मुमताज़ दरभंगा पहुंचकर तमाम पुलिस के बड़े अधिकारी सहित एसएसपी से न्याय के लिए आवेदन दिया है. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी लिखित शिकायत कर मदरसे की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.