कुंदन कुमार/ पटना। भारत-पाकिस्तान के बीच (bharat pakistan ceasefire) सीजफायर के बाद आज (रविवार) को पीएम नरेंद्र मोदी अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग ले रहे हैं। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल साथ ही आईबी और रॉ के चीफ मौजूद हैं।

सीजफायर समझौते पर बोले गिरिराज सिंह

पाकिस्तान द्वारा सीजफायर समझौते के कुछ घंटे बाद उल्लंघन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सीजफायर हो या लड़ाई हो, भारत के तमाम लोगों को भारतीय सेना एवं उनके शौर्य पर गर्व है। हमें गर्व है कि पूरी दुनिया को भारतीय सेना के शौर्य को देखने का अवसर मिला।हमें सेना के शौर्य पर भी गर्व है देश के नेतृत्व पर भी गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सेना पर पूरे भारतवासियों को गर्व है।

इस्तीफा देने वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के ट्वीट कि जो देश अमेरिका के ट्वीट पर चले वहां के प्रधानमंत्री को इस्तीफा देने वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह देश अपने शौर्य के दम पर चलता है और सेना का शौर्य नेतृत्व का शौर्य दुनिया ने देखा है।

मुझे कोई मतलब नहीं

कांग्रेस द्वारा पटना की सड़कों पर इंदिरा गांधी की तस्वीर एवं उस पर इंदिरा जैसा कोई नहीं लिखे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश ने देखा है कि भारतीय सेना एवं देश के नेतृत्व पर गर्व है। सेना को खुली छूट दी जाती है और पूरी दुनिया ने भारत के ताकत को देखा है, पोस्टर कौन लग रहा है इससे मुझे कोई मतलब नहीं है। आज नरेंद्र मोदी को नजरअंदाज करके कोई नहीं चल सकता है।