चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग. विधानसभा चुनाव के लिए भरे गए नामांकन फार्म के वापसी का आज आखिरी दिन है. ऐसे में पार्टी अपने खिलाफ खड़े एक दूसरे प्रत्याशी को नामांकन वापस लेने का दबाव बनाते है. ताजा मामला दुर्ग से निकलकर सामने आया है. जहां दुर्ग शहर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पांडे ने भाजपा नेताओं पर नामांकन वापस लेने के लिए धमकाने का आरोप लगाया है.
निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा के कांतिलाल बोथरा, शिव चंद्राकार, बघमार पर भाजपा को समर्थन देने के नाम पर नामांकन वापसी लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस मामले की लिखित शिकायत अनूप पांडे ने पद्मनाभपुर थाने में दर्ज करवाया है. पुलिस ने लिखित शिकायत दर्जकर मामले की जांच में जुट गई है.
इस संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पांडे ने बताया कि जनता मार्केट पद्मनाभपुर ऑफिस में आकर भाजपा के लोग मुझे नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बना रहे है. नेशनल पार्टी से आपका कोई टक्कर नहीं हो सकता इसलिए अपना समय और वोट बर्बाद ना करों, भाजपा को समर्थन दे दो, ऐसा भाजपा के कांतिलाल बोथरा, शिव चंद्राकार, बघमार पर आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि नेशनल पार्टी है ऐसा करना उनकी ही छवि कराब करता है. वो बड़े लोग है हम छोटे लोग है इसलिए भाजपा ऐसा कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेताओं ने धमकी देते हुए नामांकन वापस वापस लेने का दबाव बना रहे, वापस नहीं लेने पर हमारी दूसरी टीम आपको देख लेगी ऐसा धमकी दे रहे है.
अब इस मामले की शिकायत निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पांडे ने पद्मनाभपुर थाने शिकायत तो दर्ज करवा दी है, लेकिन अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है या नहीं.