कुमार इंदर, जबलपुर. भारतीय जनता पार्टी के जबलपुर से लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे ने आज भारी भरकम नामांकन रैली निकालते हुए अपना नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है. बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत तमाम नेता मौजूद रहे.

पहले से ही बीजेपी की जीत तय: सीएम मोहन

नामांकन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि जबलपुर का माहौल देखकर ऐसा लग रहा है कि पहले से ही भाजपा प्रत्याशी की जीत तय है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि जबलपुर में भाजपा के पक्ष में माहौल देखकर मन खुश हो गया.

Jabalpur Lok Sabha Seat: कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने भरा नामांकन, विधायक घनघोरिया बोले- CM के तूफानी दौरे से झलक रही BJP की हार

पूरे जबलपुर को मिल रहा आशीर्वाद: राकेश सिंह

नामांकन में शामिल हुए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर की जनता का प्रचंड आशीर्वाद के साथ भाजपा विजय होने जा रही है, राकेश सिंह ने कहा की रैली ने साबित कर दिया कि पूरे जबलपुर का आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा है. राकेश सिंह ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार की सरकार बनने में जबलपुर का भी योगदान रहेगा.

Kangana Ranaut पर विवादित पोस्ट का मामला: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- …और क्या अपेक्षा की जा सकती है

जीतू पटवारी पर साधा निशाना

वहीं राकेश सिंह ने नामांकन रैली में जीतू पटवारी के शामिल न होने पर कहा कि जीतू पटवारी को पहले से ही इस बात की सूचना मिल चुकी थी कि कांग्रेस के नामांकन में कोई नहीं आने वाला लिहाजा वह अपनी इज्जत बचाने के लिए एयरपोर्ट से ही रवाना हो गए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H