कुमार इंदर, जबलपुर। आज जबलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया समेत तमाम कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश यह बता रहा है कि हम 4 जून को विजय जुलूस निकालने जा रहे हैं।

कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने दावा किया कि हम लोकसभा में पहले से ज्यादा सीट जीतने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के दौरे बता रहे हैं कि वह अपने हार को लेकर कितने चिंतित है। लखन घनघोरिया ने कांग्रेस के पूर्व विधायक निलेश अवस्थी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि अभी से ये कयास लगाना ठीक नहीं है, उन्होंने कहा कि पहले भी जो लोग कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए है उनका हश्र सभी देख रहे हैं। लखन घनघोरिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि, जरूरत के मुताबिक लोग दुआ बदलते हैं जो खुद को नहीं बदलते वह दुआ बदलते हैं।

दीपक सक्सेना के घर पहुंचे CM मोहन: बंद कमरे में हुई चर्चा, बीजेपी में शामिल होने को लेकर कही ये बात

‘बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या’

इस दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। बीजेपी जिस कांग्रेस मुक्त भारत की बात कर रही है असल में वो प्रजातंत्र की हत्या करने की बात कह रही है। बीजेपी चाहती है कि देश विपक्ष मुक्त हो जाए यही वजह है कि बीजेपी कांग्रेस के लोगों को बीजेपी में शामिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। आज का दौर देखकर इमरजेंसी की याद ताजा हो गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H