शिव शंभू, कोरिया. मतदान समाप्त होते हीभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दीपक पटेल मनेंद्रगढ़ से विधायक रह चुके हैं. साथ ही विधानसभा चुनाव 2018 में कोरिया जिला के प्रभारी का दायित्व था. दीपक के पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की कोई खास वजह सामने नहीं आई है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश भाजपा कार्यालय के लिए मेल कर दिया है.
सोशल मीडिया में दीपक ने एक पोस्ट के माध्यम से संदेश जारी किया है. उन्होंने लिखा है कि मैं व्यक्तिगत कारणों से पार्टी के पद से इस्तीफा दे रहा हूं. बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 का आज शांति पूर्ण मतदान संपन्न हो गया. वही इनके इस्तीफे के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है.