दंतेवाड़ा. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत कटेकल्याण पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डेनेक्स फैक्ट्री का निरीक्षण किया. इस दौरान छिंदनार में डेनेक्स फैक्ट्री के पांचवीं यूनिट के लिए डेनेक्स एफपीओ और एक्सपोर्ट हाउस, तिरपुर के बीच एमओयू हुआ.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण पहुंचे. यहां वे डेनेक्स फेक्ट्री पहुंचे, जहां काम कर रहे श्रमिकों से मुलाकात करने के साथ चर्चा की. फैक्ट्री के कार्य और उत्पाद को लेकर श्रमिकों ने सीएम को बताया कि डेनेक्स में तैयार कपड़ों की देश विदेश से मांग हो रही है.

डेनेक्स फैक्ट्री के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सासंद दीपक बैज को डेनेक्स में निर्मित शर्ट गिफ्ट किया.

मुख्यमंत्री बघेल ने कटेकल्याण में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बिजली की समस्या को दूर करने मुख्यमंत्री ने सब-स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की. इसके साथ ही देवगुड़ी परिसर का सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया. 14.30 करोड़ रुपए की लागत से 143 देवगुड़ियों का सौंदर्यीकरण होगा.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पारंपरिक ढेंकी चावल बनाने वाली महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने ढेंकी चावल के बारे में जानकारी ली और वहां महिलाओं को शुभकामनाएं दी. इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर शासकीय योजनाओं का फीडबैक लिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक