दुर्ग। कांग्रेस के विधायक क्या कोरोना बांटते घूम रहे हैं? दरअसल यह सवाल बीजेपी ने उठाया है. मामला भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव से जुड़ा है. देवेंद्र की कोरोना जांच रिपोर्ट सियासी मुद्दा बन गई है. बीजेपी के पूर्व पार्षदों का कहना है कि कोरोना प्रभावित विधायक खुलेआम घूम रहे हैं. अधिकारियों की बैठकें ले रहे हैं.  पूर्व पार्षदों ने पिछले दिनों कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और महामारी कानून का उल्लंघन किए जाने का मामला बताते हुए MLA के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की. इधर देवेंद्र यादव ने ट्वीट के जरिए पलटवार करते हुए कहा है कि, मैं सड़क पर हूं और होम आइसोलेशन में रहने वाले नेता भिलाई का दर्द नहीं समझ सकते, इसलिए अफवाह फैलाना बंद करें.

भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने 3 अप्रैल को एक ट्वीट कर यह जानकारी सार्वजनिक की थी कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके बाद उन्होंने 11 अप्रैल को चंदूलाल मेमोरियल हॉस्पिटल में दोबारा सैम्पल दिया, जिसकी रिपोर्ट 13 अप्रैल को आई, दूसरी रिपोर्ट में भी वह पॉजिटिव पाए गए थे. 13 अप्रैल को देवेंद्र यादव ने फिर से सैम्पल दिया, जिसकी रिपोर्ट 15 अप्रैल को सामने आई और इस रिपोर्ट में उन्हें कोरोना निगेटिव बता दिया गया. जबकि जिला चिकित्सालय की ओर से 20 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जारी की गई. सूची में देवेंद्र यादव को पॉजिटिव बताया गया.

सवाल यहां से ही खड़े हुए. बीजेपी के पूर्व पार्षदों पीयूष मिश्रा, भोजराम सिन्हा, जोगेंदर शर्मा, मनोज यादव और जय प्रकाश यादव ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि जिला चिकित्सालय की इस रिपोर्ट को आखिर MLA सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे हैं? जिला चिकित्सालय की रिपोर्ट यदि सही है, तो फिर विधायक अधिकारियों की बैठकें क्यों ले रहे हैं? और यदि रिपोर्ट गलत है, तो इस पर सफाई क्यों सामने नहीं आ रही है?

इधर विधायक की नसीहत, इलाज करवाइए…

बीजेपी के चौतरफा हमले के बीच विधायक देवेंद्र यादव ने 24 अप्रैल को एक के बाद एक दो ट्वीट किए. अपने पहले ट्वीट में यादव ने लिखा कि, ” 3 अप्रैल को मेरी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई , 11 को पुनः, जिसके बाद 13 अप्रैल को सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आई. आइसोलेशन पीरियड पूरा कर पुनः जनता के बीच लौटा. मैं सड़क पर हूं, क्योंकि पिछले 3 सालों से होम आइसोलेशन पर पड़े नेता भिलाई का दर्द नहीं समझ सकते, इसलिए अफवाह फैलाना बंद करें.” इस ट्वीट के बाद देवेंद्र यादव ने एक और ट्वीट किया और कहा कि, ” मैं दो बार कोरोना संक्रमित हुआ और ठीक होते ही अपनों की सेवा में लौटा, लेकिन बीजेपी के नेताओं का मानसिक रूप से संक्रमित होना ज्यादा खतरनाक है, इलाज करवाइए, नागरिकों को तंग करना बंद करें.”

लेकिन सवाल जस का तस, 20 अप्रैल की सूची का क्या?

विधायक के कोरोना पाॅजिटिव होने और नहीं होने के बीच के इस सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक अहम सवाल उठ रहा है. सवाल यह है कि जिला चिकित्सालय की 20 अप्रैल को जारी की गई सूची में MLA का नाम पाॅजिटिव लोगों की सूची में शामिल किया गया था. इस सूची में विधायक देवेंद्र यादव का न केवल नाम है, बल्कि उनका मोबाइल नंबर भी अंकित है. ऐसे में क्या विधायक पाॅजिटिव होने के बावजूद अधिकारियों की मीटिंग ले रहे थे? जाहिर है, अब सवाल उठ रहा है, तो इस पर विधायक की ओर से सफाई भी सामने आ जाए.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video

  1. IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर लगेगा ब्रेक, या लगाएंगे जीत का ‘चौका’

  2. IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खाता