यशवंत साहू. भिलाई. औद्योगिक नगरी भिलाई के कारखानों में सुरक्षा के उपाय के इंतजाम क्या है? इसकी पोल लगातार खुलती जा रही है. हथखोज इलाके के इस्पात संयंत्र में करंट लगने से कर्मचारी की मौत हो गई. प्लांट का नाम निरोज स्टील प्लांट है. पुलिस का कहना है कि सफाई के दौरान श्रमिक करंट की चपेट में आया और उसकी मौत हुई. श्रमिक ने सुरक्षा के उपाय किए थे कि नहीं पुलिस इसको लेकर अभी जांच कर रही है.

 भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया हथखोज में संचालित निरोस इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे श्रमिक सागर भल्ला पिता संजीव भल्ला (26 वर्ष) को ड्यूटी के दौरान बिजली करंट लग गया. उसे बेसुध हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कंपनी के अंदर सफाई का काम चल रहा था. सागर वहां बिजली से संबंधित काम कर रहा था. आरोप है कि उसने सुरक्षा उपकरण भी नहीं पहने थे. स्विच बोर्ड में काम करने के दौरान अचानक वह करंट की चपेट में आ गया.

प्रबंधन आनन-फानन में उसे पंडित जवाहर लाल नेहरू चिक्तिसालय एवं अनुसंधान केन्द्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भिलाई तीन टीआई विनय सिंह बघेल ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने सुपह साढ़े 11 बजे पुलिस को मामले की सूचना दी. श्रमिक शांतिनगर सड़क-1 निवासी सागर भल्ला इलेक्ट्रीशियन का कार्य शैलेन्द्र गिरी के अंडर में करता था.

प्रोटीन से भरपूर बीन्स को करें डाइट में शामिल, 100 साल तक बढ़ सकती है आपकी उम्र

शरद पूर्णिमा का अमृत फल : जानें शरद पूर्णिमा की पूजा विधि, तिथि और शुभ मुहूर्त, ऐसे बनाएं खीर …