एनके भटेले, भिंड। व्यापारियों से बार-बार गोली मारने की कहने बाले यह ओर कोई नही बल्कि भिंड कलेक्टर सतीश कुमार ( Bhind Collector Satish Kumar)  है। कलेक्टर और एसपी रविवार को शहर के मुख्य बाजार सदर बाज़ार में अतिक्रमण हटाने के लिए भारी पुलिस बल और नगर पालिका अमले के साथ पहुंचे थे। अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस की जमकर गुंडागर्दी नजर आई।

इसे भी पढ़ेः MP के सतना में भीषण सड़क हादसाः गुप्त गोदावरी से तीर्थ यात्रियों को दर्शन करवाकर लौट रही बस पुलिया के नीचे पलटी, महिला की मौत, 24 से अधिक घायल 

दरअसल रविवार को भिण्ड कलेक्टर एसपी नगरपालिका का अमला लेकर अचानक सदर बाज़ार पहुंचे और व्यापारियों के टीनशेड तोड़ने की कार्रवाई कर दी। अचानक कलेक्टर एसपी की देखरेख में की जा रही तोड़फोड़ के विरोध में व्यापारी आक्रोशित हो गए ओर व्यापारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

इसे भी पढ़ेः MP Crime News: आंगनबाड़ी से 5 साल का मासूम लापता, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव 

भीड़ को देख कर कलेक्टर सतीश कुमार अपना आपा खो बैठे ओर व्यापारियों से कहने लगे कि मारो मुझे गोली-मारो मुझे गोली। इस दौरान पूरे बाज़ार में अफ़रातफ़री का माहौल बन गया। कई व्यापारी खुद अपने टीनशेड निकालने की कोशिश की लेकिन उन्हें वक्त नहीं दिया गया और जेसीबी मशीन के ज़रिए तोड़फोड़ मचा दी गई।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: घूस लेते थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वाहनों को एंट्री देने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी 

व्यापारियों ने दोहरी नीयत से कार्रवाई करने का लगाया आरोप 

बात यहीं ख़त्म नही हुई। व्यापारियों में इस बात का भी विरोध था कि अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ़ टीनशेड तोड़े गए। जबकि कई लोगों ने अपने स्थायी पक्के अतिक्रमण कर रखे थे, जिन्हें बिना कार्रवाई छोड़ दिया गया। इस तरह की दोहरी कार्रवाई का विरोध करते हुए किसी आक्रोशित व्यापारी ने जेसीबी मशीन पर पत्थर फेंक दिया जो ड्राइवर को लगा। इसके बाद तो जैसे पुलिस को खुली छूट मिल गई खुद एसपी के सामने ही पुलिस कर्मियों ने व्यापारियों को घरों से खींच खींचकर निकाला और दुकानों के जबरदस्ती शटर बंद कर दिए। अफ़रातफ़री के बाद सदर बाज़ार में धारा 144 लगा दी गई।

इसे भी पढ़ेः 5 बेटियों के पिता ने पूरे शरीर पर 27 पेज का सुसाइड नोट बांधा फिर गले में फांसी का फंदा कसकर दो मंजिला मकान से कूद गया, हुई मौत, सुसाइड नोट में कई लोगों के नाम

पूर्व सांसद की भी कलेक्टर ने नहीं सुनीं मांग 

मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद रामलखन सिंह कुशवाह ने भी व्यापारियों की ओर से समय मांगने के लिए कलेक्टर से निवेदन किया लेकिन कलेक्टर ने उन्हें भी उल्टे पैरों लौटा दिया।

पूर्व सांसद व्यापारियों के साथ धरने पर बैठे

कलेक्टर की दबंग वाली कार्रवाई से नाराज होकर पूर्व सांसद व्यापारियों के साथ धरने पर बैठ गए। हालांकि उसका कोई असर दिखायी नहीं दिया। प्रशासन ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। व्यापारी संघ का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना प्रशासन ने इस तरह कार्रवाई की है जो अनुचित है। इस तरह उनका नुक़सान किया गया है। बात करने और अपना अतिक्रमण हटाने का समय मांगने के बावजूद भी समय ना देते हुए उनके टीनशेड तोड़े गए। वहीं इस मामले पर कलेक्टर ने कुछ भी कहने से साफ़ इनकार कर दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus