एन.के भटेले,भिंड। मध्यप्रदेश में ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी के समर्थन में समाज ने भिंड में रैली निकाली थी. रैली के दौरान उप्रदव किया गया. पुलिस प्रीतम लोधी समेत करीब 200 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. उपद्रव के दौरान ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह सिकरवार और आरक्षक अभिषेक गुप्ता पथराव में घायल हो गए थे.
दरअसल बिना अनुमति जुलूस निकालने, आवागमन बाधित करने, उपद्रव पथराव, शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर भिण्ड पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बिना अनुमति के जुलूस निकालने और आवागमन बाधित करने को लेकर करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188, 147, 149 व 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें प्रीतम लोधी, लोकेंद्र सिंह, संजू सिंह, विश्वनाथ सिंह, लोकेंद्र बघेल, जीतू, सुमित, दीपक, दिनेश, अजमेर, हीरेंद्र, संजू, राजू, विनोद व सोबरन सिंह नरवरिया का नाम शामिल है.
बता दें 17 अगस्त को शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की जयंती पर समारोह में दिए प्रीतम लोधी के बयान का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें लोधी कहते सुने गए थे कि कथावाचक पंडित आपको पागल बनाते हैं. ये दक्षिणा लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. ये कथावाचक कम उम्र की महिलाओं को आगे बैठाते हैं. इनकी नजर कहीं और होती है.
मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता प्रीतम लोधी को पार्टी को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. लोधी के माफी मांगने के बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की. बावजूद इसके प्रीतम धोखी के खिलाफ आक्रोश और विरोध कम नहीं हुआ है. अभी भी प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक