एन.के भटेले,भिंड। मध्यप्रदेश में ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी के समर्थन में समाज ने रैली निकाली थी. भिंड जिले में लोधी समाज की रैली के दौरान उपद्रव हुआ है. इस उपद्रव में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. रैली में मौजूद लोगों ने जमकर पथराव किया है. जिसका वीडियो भी सामने आय़ा है, जिसमें लोग पथराव करते दिख रहे हैं.

प्रीतम लोधी के फिर बिगड़े बोल: बागेश्वर धाम धर्मेंद्र शास्त्री को बताया किन्नर, कहा- मुझसे एक बार मिल लेना, पजामा गीला हो जाएगा

दरअसल देहात थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास लोधी समाज की रैली निकली थी. इसी दौरान उप्रदव मचा रहे थे. जिन्हें रोकने पर पथराव शुरू हो गया. जिससे ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह सिकरवार और आरक्षक अभिषेक गुप्ता घायल हुए हैं. जिन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है.

बता दें 17 अगस्त को शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की जयंती पर समारोह में दिए प्रीतम लोधी के बयान का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें लोधी कहते सुने गए थे कि कथावाचक पंडित आपको पागल बनाते हैं. ये दक्षिणा लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. ये कथावाचक कम उम्र की महिलाओं को आगे बैठाते हैं. इनकी नजर कहीं और होती है. 

बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी का शक्ति प्रदर्शन: गृहमंत्री-प्रदेश अध्यक्ष मुर्दाबाद के लगे नारे, कहा- देश में नहीं चलेगा अलग-अलग कानून, जब मैं मरू तो दो कंडे मेरी चिता को देने जरूर आना

बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने मांगी माफीः कहा- मेरे बयान से ‘ब्राह्मण देवता’ को ठेस पहुंची है तो माफी मांगता हूं, अपने आप को अपराधी महसूस कर रहा हूं

मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता प्रीतम लोधी को पार्टी को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. लोधी के माफी मांगने के बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की. बावजूद इसके प्रीतम धोखी के खिलाफ आक्रोश और विरोध कम नहीं हुआ है. अभी भी प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus