एनके भटेले, भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड (Bhind) जिले में जमीनी विवाद (and dispute) को लेकर पिता पुत्र और पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई है। जिले के रौन कस्बे के वार्ड नंबर 4 में रहने वाले आदिराम राठौर की उसकी पत्नी और बड़े बेटे ने जमीन के बांटवारे को लेकर मारपीट की। बेटे ने पिता पर जमकर लाठियां बरसाई और पत्नी ने पति का कान काट लिया। घटना के बाद अवस्था में उसे रौन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से घायल पिता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी आशीष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजधानी में गायों की लाशों का पहाड़: मंजर देख सहम जाएगा दिल, गोवंश को दफनाने के बजाय खुले में फेंका, लापरवाही से 7 गांव में नई बीमारी का खतरा

दरअसल, रौन कस्बे के वार्ड नंबर 4 में रहने वाले आदिराम राठौर बीते कई सालों से दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। नौकरी से कमाए पैसे और कुछ कर्जा लेकर उन्होंने अपने दोनों बेटों आशीष और कल्लू की धूमधाम से शादी की और मकान भी बनवा दिया। जब कर्जा चुकाने की बारी आई तो दोनों बेटों ने कर्जा चुकाने से मना कर दिया। साथ ही पिता को पत्नी और बेटों ने खाना-पीना देना भी बंद कर दिया और एक कमरे में रहकर खुद ही खाना बनाकर खाने लगे। पिता का कर्जे को लेकर बड़े बेटे आशीष राठौर और पत्नी फुलकुवर से विवाद होने लगा। आखिरकार पिता ने अपने हिस्से की छरू बीघा जमीन से पैदा होने वाली फसल से कर्जा चुकाने की बात कहकर फसल देने से मना कर दिया।

MP Breaking: रतलाम मंडल के स्टेशन यार्ड में लाइट इंजन डिरेल, 4 गाड़ियां निरस्त

जिस पर बड़े बेटे आशीष ने लाठी-डंडों से पिता की जमकर पिटाई कर दी और उसकी पत्नी फूलकुंवर ने उसके कान को काट लिया। जिससे आदेराम राठौर का कान कट गया। पीड़ित आदिराम राठौर काफी देर तक थाने में घायल अवस्था में पड़ा रहा तब कहीं जाकर फरियादी की शिकायत पर रौन थाना पुलिस ने बेटे आशीष राठौर के खिलाफ मामला दर्ज किया। घायल पिता को इलाज के लिए रौन चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां से उसे गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। पीड़ित पिता के साथ जब उसकी पत्नी और बेटे मारपीट कर रहे थे तो उस समय किसी राहगीर ने मारपीट का वीडियो बना लिया सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

MP में आगजनी की दो घटनाः इंदौर के होटल में लगी भीषण आग, जबलपुर में बैंक में आग लगने से मची अफरा-तफरी, आग से कोई जनहानि नहीं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus