शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, तीसरी रेलवे लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते 10 ट्रेनें कैंसिल की गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में तीसरी रेल लाइन का कार्य जारी है। बधवाबारा स्टेशन के पास काम चल रहा है। जिसकी वजह से कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

लाडली बहना सम्मेलन आज: CM शिवराज रक्षाबंधन से पहले बहनों को दे सकते हैं तोहफा, मेगा सम्मेलन के चलते बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

यह ट्रेने रहेंगी प्रभावित

  • 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 2 सितंबर को और गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 5 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 2 सितंबर को और 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 3 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 31 अगस्त व 7 सितंबर को और 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 3 व 10 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 से 7 सितंबर तक और 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 2 से 8 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
  • 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 30 अगस्त से 8 सितंबर तक और 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 से 10 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

पॉवर गॉशिप: सहमति थी सूखा था, दाल न गली तो बारिश आई…चुनावी भाइयों की बाढ़…लड़ना हो तो पर्सनल तो बता दो…लॉबिंग का खेल शुरू…चर्चा जोरों पर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus