शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कार चालक की गुंडागर्दी देखने को मिली है. सड़क पर नियमों का पालन करा रहे ट्रैफिक जवानों से BMW कार सवार ने झूमाझटकी की. BMW कार चला रहे रईसजादे की सरेराह ट्रैफिक जवान पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की.

भोपाल में दो समुदाय के बीच विवाद से तनाव का माहौल: गाड़ी पार्किंग करने को लेकर लड़की से की गई मारपीट, आधी रात को थाने का किया घेराव

मामला टीटी नगर थाना इलाके के अपेक्स बैंक चौराहे का है. BMW कार सालर युवक सीट बेल्ट नहीं पहना हुआ था, जिस पर ट्रैफिक जवानों ने उसे रोक लिया. जिससे गुस्साए कार चालक ने बदसलूकी की. कार को रोकने कहा गया, लेकिन रोकने के बजाय जबरन गाड़ी आगे बढ़ा दी. राजधानी में लगातर पुलिस पर हमले की घटनाएं बढ़ रही है.

दो अफसरों की कार आपस में भिड़ी: तहसीलदार, SDO और रेंजर समेत 4 गंभीर रूप से घायल, 1 की मौत, इधर बाइक से गिरने से एक युवक की मौत

हालांकि काफी देर तक बहस के बाद कार सवार युवक के खिलाफ थाना टीटी नगर पुलिस द्वारा धारा 353, 186 ipc का मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी गलती यही थी कि वो बिना सीट बेल्ट लगाए कार चला रहा था. ट्रैफिक जवान ने रोका, तो उल्टा बदतमीजी करने लगा. पुलिसकर्मियों ने समझाइस दी है कि वो दोबारा इस तरह की गलती न करे.

https://youtu.be/sa6yLe-6guE

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus