शरद पाठक,छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा सिवनी मार्ग में समसवाडा के नजदीक चौरई नायब तहसीलदार और बैतूल वन विभाग के एसडीओ के वाहन की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे नायब तहसीलदार गीता राहदंगाले, बैतूल में पदस्थ पश्चिम मंडल के एसडीओ विजेंद्र खोबरागड़े और उनकी पत्नी रेंजर अनामिका कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. दुर्घटना में एक वाहन चालक की मौत हो गई है. जबकि दूसरे वाहन चालक को गंभीर चोटें आई हैं. नायब तहसीलदार और उनके वाहन चालक को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है.

8 लोगों की मौत: नदी, तालाब और जलप्रपात में नहाने गए युवक, बच्चे और बच्चियां डूबीं, मातम में बदली खुशियां

बताया जाता है कि बैतूल में पदस्थ वन विभाग के एसडीओ विजेंद्र खोबरागड़े और उनकी पत्नी अनामिका कनौजिया बालाघाट से बैतूल जा रहे थे, तभी चौरई के समीप समसवाडा गांव के पास उनका वाहन चौरई की नायब तहसीलदार गीता राहदंगाले के वाहन से टकरा गया. दुर्घटना में वाहनों के परखच्चे उड़ गए. घायलों का इलाज जारी है. मृत ड्राइवर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बाइक से गिरने से एक युवक की मौत

नीरज काकोटिया,बालाघाट। बालाघाट जिले के सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई,दूसरा गंभीर रूप से घायल है. बालाघाट के चांगोटोला से लामता मार्ग पर हाथी प्लान के पास की घटना बताई जा रही है. केवलारी निवासी युवक अजय जंघेला की मौके पर मौत हो गई औऱ अखिलेश पाण्डे गंभीर रूप से घायल है.

एक हाथ में ममता और दूसरे हाथ में ड्यूटी का फर्ज: बच्चे को गोद में लेकर विवाद सुलझाने पहुंची महिला अधिकारी, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

जानकारी के मुताबिक घटना आज देर शाम की है, जहां केवलारी निवासी अजय जंघेला और अखिलेश पांडे चांगोटोला की ओर तेज रफ्तार बाइक से जा रहे थे. जिनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और हाथी प्लान के पास बड़े पत्थर से टकरा गई. जिसकी वजह से अजय जंघेला को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वही दूसरे युवक अखिलेश पांडे को पैर और चेहरे में चोट आई. जिसे राहगीरों ने लामता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जिसका प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय बालाघाट रेफर किया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus