शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने पीएफआई के 23 सदस्यों के खिलाफ अदालत में पहली चार्जशीट पेश की है। जिसमें बड़ा खुलासा किया है।
देश के खिलाफ साजिश का खुलासा
दरअसल, 23 सदस्यों के खिलाफ 5 हजार पन्नों की चार्जशीट में एटीएस ने बताया है कि सभी देश के खिलाफ साजिश रच रहे थे। सभी आरोपियों पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। बता दें कि एटीएस ने गिरफ्तारी के 179 दिन बाद ये चार्जशीट पेश की है।
एटीएस की रडार पर 100 से ज्यादा PFI के सदस्य
मध्य प्रदेश में फैले पीएफआई के नेटवर्क पर एटीएस ने पिछले दिनों बड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस ने गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ के बाद 100 से ज्यादा सक्रिय सदस्यों को नोटिस दिया है। सभी एटीएस की रडार पर हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में पीएफआई के सदस्यों की लगातार गिरफ्तारी के बाद बड़े खुलासे हो रहे हैं। आरोपी PFI में प्रतिबंध लगाने के बाद भी भोपाल (Bhopal) और कई अन्य जगहों पर 15 बैठकें कर चुके थे। प्रतिबंधित होने के बाद ATS लगातार सदस्यों को पकड़ रहा है। गिरफ्तार सदस्य लोगों को PFI की विचारधारा से जोड़ने का काम कर रहे थे। गिरफ़्तार सदस्य प्रदेश में सक्रिय और भोपाल को अपना अड्डा बनाया था।
संबंधित खबरें-
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक