अमृतांशी जोशी,भोपाल। रानी कमलापति पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान सामने आने के बाद बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम शिवराज ने आज (रविवार) कहा कि गांधी नेहरू परिवार के अलावा कांग्रेस के लिए देश में कोई दूसरा महापुरुष और क्रांतिकारी हुआ ही नहीं। रानी कमलापति पर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ने कहा कि रानी कमलापति को कोई नहीं जानता, ढूंढ-ढूंढकर भाजपा नाम रख रही है।

CM की Security टाइट: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा, दौरे के दौरान थ्री लेयर सिक्योरिटी रहेगी तैनात

सीएम शिवराज ने स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस सिर्फ एक खानदान का नाम जानती है। वह भी गांधी- नेहरू खानदान। उस खानदान के अलावा कोई महापुरुष हुआ ही नहीं। रानी कमलापति भोपाल की अंतिम हिंदू शासक थी, गोड रानी थी, स्वाभिमानी थी। जब छल और कपट से उनको लगा की दोस्त मोहम्मद खान की सेना जीत जाएगी तो उन्होंने छोटे तालाब में जल समाधि ली थी। छोटे तालाब और बड़े तालाब के पानी में आज भी उनके बलिदान की गूंज सुनाई देती है। हम तो बचपन से पढ़ते थे कि ताल तो भोपाल ताल बाकी सब तलैया और रानी कमलापति …यहाँ के बच्चों ने पढ़ा है। यह कमला पार्क नाम किसके नाम पर रखा गया, कांग्रेस बताएं।

MP पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल: काम की तलाश में आई महिला भूल गई बसेरा, सुनसान गलियों में रोती बिलखती लगाती रही मदद की गुहार, पुलिस ने घर पहुंचाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी क्रांतिकारियों और देश के बाकी महापुरुषों का सम्मान नहीं किया। मुझे गर्व है कि भाजपा की सरकार आने के बाद सभी महापुरुष और क्रांतिकारियों का महिमामंडन करने और उनके बलिदान और उनके काम को सामने लाने का काम किया जा रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया।

यह प्रदेश के आदिवासी भाई-बहनों का अपमान – शिवराज 

सीएम ने कहा कि मेडम सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए कि वह रानी कमलापति को जानती है? या कांग्रेस का यही दृष्टिकोण है। यह अपमान प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों का अपमान है। यह अपमान एक प्रतापी महिला जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया उनका अपमान है। यह हमारी संस्कृति, जीवनमूल्यों और परंपरा का अपमान है। इस अपमान को प्रदेश और देश सहन नहीं करेंगा।

MP में अफसरशाही हावीः 7 साल बाद कुंभकर्ण की नींद से जागे कलेक्टर, सिर्फ रतलाम जिला प्रशासन ने की पहल, दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के नियमितीकरण का मामला

वीडी शर्मा ने कही ये बात 
वहीं गोविंद सिंह के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कमलापति के बारे में नेता प्रतिपक्ष ने जो शब्द कहे हैं, आदिवासी समाज से और गोंड समाज से उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी इसका विरोध करती है। प्रदेश भर में नेता प्रतिपक्ष के बयान को लेकर बीजेपी विरोध करेगी। वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ साफ करे वो इस बयान का समर्थन करते है या नही। 

BSP की पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का हाथ: कमलनाथ के नेतृत्व पर शीला त्यागी ने जताया भरोसा, PCC चीफ की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता

यह बोला था नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने  
रानी कमलापति पर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ने कहा कि रानी कमलापति को कोई नहीं जानता, ढूंढ-ढूंढकर भाजपा नाम रख रही है। अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम में भाषण में गोविंद सिंह ने यह बयान दिया। इस पर भाजपा उन पर हमलावर हो गई है।

गोविंद सिंह की सामने आई प्रतिक्रिया 
रानी कमलापति के बयान पर मचे सियासी घमासान पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने ये कहा था कि 18 साल बाद क्यों आई नाम बदलने की याद। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैंने रानी कमलापति के खिलाफ नहीं बोला। बीजेपी ने मेरे बयान को तोड़फोड़ के पेश किया है। उन्होंने कहा कि बचपन से पिछड़ा और आदिवासियों के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि चुनाव समय मे आदिवासियों की याद क्यों आई।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus