शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। कंस्ट्रक्शन साइट में बोरे के अंदर टुकड़ों में लाश बरामद हुई है। मामला कोलार थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, पुलिस को कंस्ट्रक्शन साइट पर मानव अंगों के मिलने की जानकारी मिली थी। मौके पहुंची पुलिस तो पानी में एक पैर मिला। वहीं पास में ही एक बोरे में लाश के टुकड़े मिले।  

गड्ढे में पानी भरा है जिसे मोटर से खाली करवाया गया। पुलिस की टीम लाश के बाकी हिस्सों को तलाशने में जुट गई। लाश मिलने वाली जगह से पुलिस को एक पर्स मिला है। जिसमें कुछ दस्तावेज हैं। पोस्टमार्टम के अगर महिला का शव होने की पुष्टि हुई तो पुलिस दस्तावेजों के आधार पर जांच करेगी। 

अब तक लाश के पूरे हिस्से नहीं मिले हैं। सिर्फ एक पैर, हाथ और कुछ मास के टुकड़े बरामद हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि लाश के टुकड़े कर अलग- अलग जगह फेंके गए होंगे। कोलार और आसपास के पानी से भरे अन्य स्थानों पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस गुमशुदा लोगों की भी जानकारी निकाल रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H