शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी के गुनगा में दो बच्चियों समेत महिला के सुसाइड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पति, देवर और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही फरार सास की तलाश में टीम जुट गई है। आरोपियों के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल बीते दिनों दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया था जहां एक महिला ने अपनी तीन बच्चियों के साथ आत्महत्या की कोशिश की थी। इस घटना में दो मासूम की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं एक की हालत गंभीर है जिसका इलाज जारी है। इस मामले में गुनगा थाने में दहेज को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में भोपाल ग्रामीण एसपी ने कहा था कि पति शराब का आदी है जिसकी वजह से दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। इसी से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली थी।
रिटायर्ड होम गार्ड की हत्याः घर के अंदर बक्से में मिली नगर सैनिक की लाश, वारदात के बाद से नातिन गायब
प्रताड़ित करते थे पति और परिजन
दरअसल, महिला को बेटा नहीं होने के कारण उसका पति और परिजन उस प्रताड़ित करते थे। सोमवार रात भी इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद महिला ने आत्मघाती कदम उठाया। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद किया था, जिसमें महिला ने लिखा कि पेट में गठान की वजह से अब बच्चे पैदा नहीं कर सकती, इसलिए ऐसा करने जा रही हूं।
स्पा सेंटर में युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला: पुलिस आरक्षकों की अश्लीलता का वीडियो आया सामने
शिवराज सिंह ने जताया था शोक
दुखद घटना पर पूर्व सीएम शिवराज ने शोक जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मन व्यथित है, यह घटना समाज को सोचने पर विवश करती है, समाज शर्मसार है।उन्होंने कहा कि एक मां को फांसी के फंदे पर झूलना पड़ा क्योंकि वह बेटा पैदा नहीं कर पाई, यह घटना समाज को सोचने के लिए विवश करती है। पूर्व सीएम ने कहा एक ही मां की कोख से बेटा और बेटी दोनों जन्म लेते है फिर यह भेदभाव क्यों ? उन्होंने कहा बिना बेटी के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। शिवराज ने कहा भाई दूज के दिन मेरे जीवन में यही संकल्प है, बेटा बेटी की बराबरी के लिए मिशन के रूप में हर संभव कार्य करूंगा।
लोकसभा चुनाव 2024ः कांग्रेस नेताओ में नहीं बन पा रही सहमति, MP के तीन सीट पर अटके टिकट
क्या है पूरा मामला
भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र के रोडिया गांव में संगीता यादव नाम की एक महिला ने तीन बेटियों के साथ फांसी लगा ली थी। इसमें मां और दो बेटियों की मौत हो गई थी। वहीं एक बेटी की सांसे चल रही थी जिसे इलाज के लिए भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम आराध्या (5 साल), श्रष्टि (डेढ़ साल) और मां संगीता (28 साल) एक बेटी मनु (ढाई साल) को भोपाल रेफर किया गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक