सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झडका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी व पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते है। आज शाम को दीपक सक्सेना और उनके बेटे अजय सक्सेना भी बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं।

कभी थे दुश्मन आज हैं दोस्त: एक-दूसरे के खिलाफ लड़ा था चुनाव, अब एक ही दल के लिए कर रहे प्रचार

प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कांग्रेस से इस्तीफा दे तिया है। उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को अपना त्यागपत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने लिखा कि व्यक्तिगत परेशानियों के कारण पार्टी के सभी दायित्व से मुक्त करने का कष्ट करें। कांग्रेस पार्टी की जवाबदारी का निर्वहन नहीं कर पा रहा हूं। मेरा रिजाइन लेटर स्वीकार करने का कष्ट करें।

Special Report: दो पूर्व मुख्यमंत्री आमने-सामने लेकिन हार गए दोनों दिग्गज, आखिर कौन था सियासत का जायंट किलर

कमलनाथ के करीबी है दीपक सक्सेना

दीपक सक्सेना पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी है। वे मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह सचिव के पद पर रह चुके हैं। आपको बता दें कि छिंदवाड़ा में इन दिना कांग्रेसियों का लगातार भाजपा में जाने का सिलसिला जारी है। कई पार्षद व कांग्रेस पदाधिकारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी के सामने बीजेपी की सदस्य ले चुके हैं और कई ने सीधे भोपाल जाकर भाजपा की सदस्यता ली है।

Loksabha election 2024: मध्य प्रदेश में 20 साल से घट रहा कांग्रेस का एसटी-एससी में ग्राफ, मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का बढ़ा जनाधार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H