अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) अगले महीने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे सकती है। सरकार मई में कर्मचारी का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ा सकती है। इससे प्रदेश के साढ़े 7 लाख से अधिक अधिकारियों कर्मचारियों को फायदा होगा। राज्य के सरकारी कर्मचारियों का 4 फीसदी डीए बढ़ाकर केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर किया जा सकता है।

प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को अभी 38% DA मिल रहा है। जिसमें 4 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 42% केंद्र के बराबर किया जाएगा। हालांकि पेंशनरों को महंगाई राहत वृद्धि के लिए थोड़ा इंतेजार करना पड़ेगा।

MP की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस: विंध्य-वासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, पीएम मोदी 24 अप्रैल को दिखा सकते हैं हरी झंडी, रीवा से रानी कमलापति के बीच चलेगी ट्रेन

बता दें राज्य पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधान के मुताबिक महंगाई राहत में वृद्धि के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच सहमति होना जरूरी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले वृद्धि को लेकर ही अब तक सहमति नहीं दी है। पिछली बार प्रदेश सरकार ने जनवरी में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया था। 34% से बढ़ाकर 38 प्रतिशत किया गया था।

तपने लगा मध्यप्रदेश: कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार, देश के 10 सबसे गर्म शहरों में एमपी का खजुराहो और राजगढ़ शामिल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus