अमृतांशी जोशी, भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र (State Education Center) की एक बार फिर ढिलाई और लापरवाही सामने आई है। प्रश्न पत्र की समय पर छपाई ना होने के कारण चार कक्षाओं की परीक्षाएं लेट हुई है। कक्षा तीसरी, चौथी, छठवी और सातवी के लिए संशोधित समय सारणी (time table) जारी की गई है। अब 8 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। नए संशोधित टाइम टेबल में लिखा कि उत्तर पुस्तिका छपने में विलंब हुआ। इसलिए समय सारणी से परीक्षा आयोजित करने में कठिनाई होगी।

आदेश में कहा गया कि कुछ जिलों ने कुछ कारणों से प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिकाओं के मुद्रण में विलंब हुआ है। अत: पूर्व निर्धारित समय-सारणी अनुसार परीक्षा आयोजित करने में कठिनाई होगी। इसलिए समय-सारणी को संशोधित किया जा रहा है। समस्त जिलों को सूचित किया जाता है कि संशोधित समय सारणी अनुसार स्थानीय वार्षिक परीक्षा (कक्षा 3,4,6,7वीं) का आयोजन दिनांक 8 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023 की अवधि में कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

MP BREAKING: चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नहीं होगी सीधी भर्ती, आउटसोर्स के माध्यम से रखे जाएंगे कर्मचारी

यहां यह स्पष्ट किया जाता हैं कि जिन शालाओं को स्थानीय परीक्षा के प्रश्नपत्रों के पैकेट प्राप्त हो चुके हैं उन पर पूर्व में जारी समय-सारणी अनुसार तिथियां अंकित होंगी। अतः प्रश्नपत्रों के पैकेट पर संशोधित समय-सारणी अनुसार तिथियों को परिवर्तित कर लिया जावे ताकि उनकी गोपनीयता सुनिश्चित की जा सके।

ये परीक्षाएं भी अटकी

राज्य शिक्षा केंद्र ने तीन अप्रैल को होने वाली पांचवीं और आठवीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी थी। इसके साथ ही एक अप्रैल को हुए संस्कृत के पेपर के लीक हो जाने के बाद उसे निरस्त कर दिया गया है, लेकिन अभी तक इन स्थगित और निरस्त पेपरों की संशोधित तारीख जारी नहीं की गई है। इसके चलते यह परीक्षाएं भी अटकी हुई हैं।

MP में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार: 24 घंटे में सामने आए 29 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 126, स्वास्थ्य मंत्री ने की ये अपील

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus