अमृतांशी जोशी, भोपाल। आपने आज तक किताबों की लाइब्रेरी के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी म्यूजिक लाइब्रेरी के बारे में सुना है ? अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी भोपाल में बने पहली म्यूजिक लाइब्रेरी के बारे में। बैठक- द आर्ट हाउस में हाल ही में ‘रियाज- द म्यूजिक लाइब्रेरी’ ( Riyaz- The Music Library) का उद्घाटन हुआ है। इस लाइब्रेरी की सबसे खास बात ये है कि यहां 20 से भी ज्यादा वाद्य यंत्र मौजूद हैं। जिनमें इनमें रुद्रवीना, विचित्रवीना, सुरबहार,सरस्वती वीणा भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: आसाराम गुरुकुल में 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या की, दो शिक्षिकाओं पर प्रताड़ित करने का आरोप
साथ ही इस लाइब्रेरी में 100 साल से भी ज्यादा पुराना ‘इसराज’ मौजूद है, जो कि एक प्रकार से सितार और सारंगी का ही रूपांतर है। संगीत प्रेमी यहां आकर इन वाद्य यंत्रों का इस्तेमाल कर अपने टैलेंट को निखार सकते हैं। खास बात ये है कि इन इंस्ट्रूमेंट्स को इस्तेमाल करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।़

इसे भी पढ़ेः EXCLUSIVE: ‘राम’ के बाद अब ‘शिव’ की भक्ति में रंगेगी शिवराज सरकार, महाशिवरात्रि पर प्रदेश के सभी बड़े शिव मंदिरों में करेगी बड़े आयोजन, कई ऐतिहासिक मंदिरों को संवारने में जुटा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग 

संस्थान के संस्थापक राजेंद्र विश्वरूप ने कहा कि आमतौर पर लोग इन वाद्य यंत्रों को खरीद नहीं पाते हैं क्योंकि बाजार में इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। इसी कारण उन्हें इस लाइब्रेरी को शुरू करने का ख्याल आया। इनमें से अधिकांश संगीत वाद्ययंत्र खरीदे गए हैं। जबकि कई वाद्ययंत्र संगीत प्रेमियों से ही दान में मिले हैं।

इसे भी पढ़ेः Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन से वापस लौटे 242 छात्रों में से दो मध्यप्रदेश के भी, राजधानी पहुंचने पर बयां किया दर्द, बोले- फायरिंग की आवाज से सहम जाते थे 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus