अमृतांशी जोशी, भोपाल/ हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) से पहले बगावत की सुगबुगाहट तेज हो गई। दरअसल, बीजेपी के पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन (Satyanarayan Sattan) का एक वीडियो (Video) सामने आया है। जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि आंध्र और कर्नाटक में, बीजेपी घुस गई फाटक में। अब इस फाटक में घुसी हुई बीजेपी का क्या दृश्य होगा वो देखना है। यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले (Piyush Babele) ने वीडियो ट्वीट कर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक कवि सत्यनारायण सत्तन अपनी ही पार्टी पर निशाना साध रहे है।
दरअसल, हाल ही में सत्यनारायण सत्तन की पार्टी से नाराजगी होने की बात सामने आयी थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) से भी मुलाकात को लेकर बात कही जा रही थी। बताया गया कि सत्यनारायण सीएम हाउस जाकर अपनी बात और पार्टी में उपेक्षा को लेकर चर्चा करेंगे। इस पर सत्तन ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने मुझे बुलाया है। लेकिन अभी मेरे पास समय नहीं है।
सत्यनारायण ने सिंधिया के खिलाफ खोला मोर्चा
भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय दूसरी पार्टी से भाजपा में आए मेहमानों से कार्यकर्ता नाराज हैं। जो नेता बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ता से हारे वह आज बीजेपी में आकर हवा में उड़ रहे हैं। पद की लालसा में सिंधिया भाजपा में शामिल हुए थे। सिंधिया ने पार्टी पर कोई उपकार नहीं किया, बल्कि पार्टी ने सिंधिया पर उपकार किया है।
मेरी और दीपक जोशी की लड़ाई में अंतर
उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई और दीपक जोशी की लड़ाई में अंतर है। दीपक जोशी की पद की लड़ाई है और मेरी जमीनी कार्यकर्ता की लड़ाई है। सीएम ने भोपाल मिलने बुलाया था, लेकिन अभी मेरे पास समय नहीं है। कर्नाटक में भाजपा का श्री गणेश हुआ।
भंवर सिंह शेखावत ने भी सीएम से मिलने मांगा समय
इधर, वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत (Bhanwar Singh Shekhawat) के भी बगावती सुर देखने को मिला हैं। बीजेपी छोड़ने की अटकलों के बीच भंवर सिंह शेखावत ने सीएम शिवराज से मिलने का समय मांगा है। बीजेपी नेता भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि मेरी नहीं सुनी तो पार्टी छोड़ सकता हूं। फिलहाल कांग्रेस में जाने की अटकलों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव से जनता नाराज है। दत्तीगांव चुनाव नहीं जीत पाएंगे।
भंवर सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद निवेदन करूंगा कि बदनावर नहीं तो किसी भी हारी हुई सीट से मुझे टिकट दे। यदि टिकट नहीं मिला तो विकल्पों पर विचार करूंगा। इसके साथ ही बीजेपी के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी भोपाल में सक्रिय दिखेंगे। वे 8 मई को भोपाल में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। हर हाल में अनूप मिश्रा (Anoop Mishra) चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं।
बता दें कि एमपी बीजेपी को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लग सकता है। बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी (Deepak Joshi) कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस के बड़े नेताओं से दीपक जोशी की बातचीत हुई है। बीजेपी के नेता उन्हें मनाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन वो भी विफल रहे। दीपक जोशी पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे हैं। वे तीन बार विधायक रह चुके हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक