शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ठगी का मामला सामने आया है। 10 लाख वसूलने के बाद 5 लाख रुपये और मांगा। इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि पीड़ित के प्रेमी के दोस्तों ने अंजाम दिया। फिलहाल शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, रायसेन निवासी कपिल राजपूत की भोपाल की एक युवती से दोस्ती थी। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। तीन महीने पहले यानी जनवरी में कपिल की शादी कहीं और तय हो गई। जिसके बाद युवती जनवरी में कपिल के खिलाफ शिकायत लेकर टीटी नगर थाने पहुंची थी। उस वक्त युवती और कपिल राजपूत में राजीनामा हुआ और मामला खत्म हो गया, लेकिन युवती के साथ जितेंद्र धाकड़ और विमलेश पटेल भी थे।

ये भी पढ़ें: साहब ने करोड़ों रुपए दबा लिए! किसान कल्याण विभाग के उप संचालक पर घोटाले का आरोप, पूर्व विधायक ने की EOW से शिकायत

भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय परिसर में हुई थी डील

बताया गया कि जितेंद्र राजपूत ने मौके का फायदे उठाया और कपिल को डरा कर उससे 10 लाख रुपए ब्लैकमेल कर वसूल कर लिए। जितेंद्र ने कपिल को डराया था कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो युवती के माध्यम से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगी। जिसके बाद जितेंद्र ने अपने एक साथी के माध्यम से कपिल को कंट्रोल रूम की पार्किंग में बुलवाया और 10 लाख रुपए ले लिए। सबसे खास बात यह है कि पूरी डील भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय परिसर (कंट्रोल रूम) में हुई थी।

ये भी पढ़ें: छुट्टी के दिन पेड़ के नीचे लगी अदालतः एक आरोपी को दे दी जमानत, वीडियो वायरल

5 लाख रुपये और मांगे, युवती इस करतूत से थी अंजान

कपिल को लगा कि अब मामला खत्म हो गया है, लेकिन फिर फरवरी के अंत में जितेंद्र ने 5 लाख रुपए की मांग कर दी। जिसके बाद कपिल राजपूत ने टीटी नगर पुलिस से शिकायत की। इस मामले में युवती को जानकारी नहीं थी कि उसके नाम से पैसे लिए गए हैं। युवती आरोपी दोस्तों की करतूत से अंजान थी। जिसके चलते उसे आरोपी नहीं बनाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H